हल्द्वानी, अगस्त 25 -- कालाढूंगी। विधायक बंशीधर भगत ने सोमवार को बजूनियां हल्दू में जन-समस्याएं सुनीं। कोटाबाग मुख्य मार्ग में गड्ढे होने की शिकायत पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि उक्त सड़क में बार-बार डामर उखड़ने की शिकायतें मिल रहीं हैं। इस पर उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि तत्काल कोटाबाग फॉरेस्ट गेट से मूसाबंगर तक सीसी टाइल्स रोड़ का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजें। पतलिया गांव में नलकूप से गंदा पानी आने की शिकायत पर उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेने को कहा। ग्राम प्रधान मुकेश वर्मा ने आंवलकोट में पेयजल संकट गहराने, दिनकर मासीवाल ने विद्युत कटौती की समस्या रखी। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल, मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, नवीन पंत, विनोद बुढलाकोट...