सीवान, दिसम्बर 19 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को बीडीओ वैभव शुक्ल की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बैठक की गई। जिसमें सीडीपीओ, बीएओ, बीपीआरओ एवं एमओ सहित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए। बैठक में शुक्रवार से प्रखंड क्षेत्र में पंचायतवार आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रशासन गांव की ओर को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत तिथिवार अधिकारी सभी गांवों के कैंप करेंगें। जहां जन समस्याओं का त्वरित निवारण इस कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित शिकायतों का निपटारा करना है। साथ ही सरकारी सेवाओं के तहत ग्रामीणों को अपने छोटे-मोटे कामों जैसे- जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि रिकॉर्ड आदि के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्...