नोएडा, अप्रैल 22 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा वन में विभिन्न समस्याओं के संबंध में आरडब्ल्यूए ने मंगलवार को प्राधिकरण दफ्तर पहुंचकर एसीईओ को एक ज्ञापन सौंपा। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सेक्टर की सभी समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग की है। आरडब्ल्यूए के महासचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर के अंदर साफ सफाई नहीं हो रही है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। यहां नियमित समय से झाड़ू नहीं लग रही। पत्तों के ढेर लगे हुए हैं। कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि मुख्य सड़क और पार्कों के आसपास कंक्रीट का मलबा पड़ा हुआ है। सभी पार्कों की घास सूखी पड़ी है। इनमें लगे पेड़ भी पानी की वजह से सूख रहे हैं। पार्कों की बाउंड्रीवॉल टूटी पड़ी है। इसकी वजह से आवारा पशु अंदर घुस आते हैं, जिससे यहां गंदगी रहती है। सेक्टर में रहने वाले प्रमोद भाटी ने ब...