मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के सकरा व कटरा प्रखंड में मिट्टी की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्रामीणों ने मुख्यालय को शिकायत की है। मुख्यालय के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि जिले के सकरा, गायघाट, बंदरा व कटरा प्रखंड में मिट्टी की अवैध कटाई की जा रही है। मिट्टी माफिया सतह से 25 से लेकर 30 फीट तक मिट्टी की कटाई कर रहे हैं, जिससे आसपास के खेत और घरों को नुकसान पहुंचने का खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ऐसा खनन की जांच के लिए तैनात अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यालय से मामले की जांच कराने और भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग ने जिला खनन पदाधिकारी को जांच कर कार्...