दरभंगा, जुलाई 21 -- समस्तीपुर। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, बिहार से संचालित बिहार शिक्षा परियोजना, समस्तीपुर (डीपीओ प्रारंभिक व सर्वशिक्षा संभाग कार्यालय) में अपने सृजित पदों पर वर्षों से कार्यरत अधिकारी व कर्मी अब नियोजित से स्थायी अधिकारी व कर्मी (नियमित) बन गए हैं। इन्हें राज्य सरकार के कर्मियों के समरूप स्थायी कर्मी की तरह सातवें वेतनमान का वित्तीय लाभ के साथ देय सभी सुविधाएं मिलेंगी। विभाग के राज्य मुख्यालय से इस आशय का आदेश जारी होते ही इन अधिकारियों व कर्मियों के चेहरे खिल उठे हैं। सातवें वेतनमान का वित्तीय लाभ एक अगस्त 2025 के प्रभाव से देय होगा। लेकिन, राज्य सरकार के कर्मियों की भांति परिषद के प्रबंधन संरचना अंतर्गत सृजित पद के विरुद्ध नियुक्त व कार्यरत कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने पर सैद्धांतिक सहमति एक जनवरी 2016...