बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार, डीसीएलआर, डीएसपी कृष्ण कुमार, बीडीओ अभिषेक राज, थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार समेत कई अधिकारियों की टीम ने रविवार की शाम चमथा दियारे के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम ने सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए पेयजल, शौचालय, रैंप, व्हीलचेयर, बिजली आदि चीजों का जायजा लिया। डीसीएलआर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 151 संवेदनशील तथा 51 भेद्य मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों को कुल 36 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों को ड्यूटी दी गई है। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर स...