दरभंगा, मार्च 22 -- दरभंगा। संस्कृत विवि का दरबार हॉल भारतीय व यूरोपियन वास्तुकला शैली का अद्भुत मिश्रण है। हम महाराजाधिराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह के शैक्षणिक अवदान के कायल हैं। ये बातें पासपोर्ट सेवा केंद्र, दरभंगा के निरीक्षण के लिए आए भारतीय विदेश सेवा के जॉइंट सेक्रेटरी सह चीफ पासपोर्ट ऑफिसर केजे श्रीनिवास ने कही। उन्होंने मां श्यामा की पूजा भी की। इसके बाद नरगौना पैलेस का भ्रमण किया। मौके पर रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर स्वधा रिजवी, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा, डीईओ कृष्णानंद सदा, डीपीओ नवीन ठाकुर, सदर बीडीओ डॉ. रवि रंजन, उज्ज्वल कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...