पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- रगंज, एक संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी मीरगंज दीपा कुमारी और मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने मीरगंज के लिबड़ी छठ घाट, काली कुड़ पोखर छठ घाट, दुर्गा स्थान छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान घाट की साफ-सफाई, छठ घाट तक जाने वाले मार्ग की सफाई, छठ घाट में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था ,बैरिकेडिंग, छठ व्रतियों के सुविधा के लिए चेंजिंग रूम एवं अन्य व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित कर्मी को दिए। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। संवेदनशील छठ घाटों पर अधिकारियों के साथ प्रशिक्षित गोताखोर तैनात होंगे। मौके पर सफाई निरीक्षक राहुल आलम वार्ड पार्षद एवं ग्रामीण मौजूद थे। ...........