अलीगढ़, जनवरी 29 -- फोटो, - कमिश्नरी व कलक्ट्रेट में पोषण सामग्री का विरतण अलीगढ़ : टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग 100 दिवसीय सघन टीबी रोगी खोज अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में बुधवार को पोषण पोटली का वितरण किया गया। कमिश्नर, डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने दो-दो टीबी रोगी गोद लिए हैं। कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर संगीता सिंह, सीडीओ प्रखर कुमार ने दो-दो टीबी रोगियों को गोद लेकर इन्हें पोषण सामग्री वितरित की। अधिकारियों को टीबी उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई। इधर, डीएम संजीव रंजन ने अपने कार्यालय पर रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण कर विभागीय अधिकारियों को शपथ दिलाई। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राहुल शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने दो-दो टीबी रोगी गोद लेकर पोषण सामग्री देने की जिम्मेदारी ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...