बरेली, दिसम्बर 2 -- बहेड़ी। पिछले सप्ताह बहेड़ी मंडी में सहायक विपणन निरीक्षक को एंटी करप्शन ने रिश्वत लेने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भेजे जाने वाले किसान अपना अनाज ले रहा था जिसको जांच के लिए रोक दिया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने किसान के बयान दर्ज किए। जिस किसान ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था वहीं किसान आज अपना अनाज ले जा रहा था। जिस पर अपना धान बोरो में भरकर मंडी से उठा कर ले जा रहा था जब इसकी सूचना जैसे ही उच्च अधिकारियों को मिली तभी अधिकारी बहेड़ी मंडी पहुंचकर एडीसीओ सहकारिता और तहसीलदार बहेड़ी ने धान की ढ़ेरी का मुआयना कराया गया और मंडी सचिव ने उसे ढेरी को उठाने से मना कर दिया गया ।उन्होंने कहा जब तक जांच पूरी ना हो जाए। इस धान की जांच के आदेश पहले से ही हो चुके हैं इसके साथ-साथ किस के भी बयान दर्ज किए गए और लिखित में...