मधेपुरा, अक्टूबर 12 -- चौसा, निज संवाददाता।प्रथम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों की टीम शनिवार को अलग-अलग जगहों के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। अधिकारियों ने बनाए जाने वाले आदर्श मतदान केंद्र और मॉडल मतदान केंद्र सहित अन्य मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान मतदान केंद्र संख्या 385 बाबा बिशु राउत कालेज को मॉडल मतदान केंद्र और मतदान केंद्र संख्या 365 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय घोषई को पिंक मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया। मॉडल मतदान केंद्र पर मतदाताओं को धूप से बचाव के लिए पंडाल त्और पीने के लिए शुद्ध पानी सहित अन्य सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है। वहीं पिंक मतदान केंद्र पर आकर्षक सजावट और मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य सुविध...