श्रावस्ती, जून 4 -- गिरंटबाजार। थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव समीप पिरबितनी दरगाह शरीफ (ईदगाह) का एसडीएम जमुनहा संजय कुमार राय व थाना अध्यक्ष सौरभ सिंह ने निरीक्षण किया। वहां के प्रधान तथा मौलाना से मुलाकात की। इसी तरह से चौरी कोटिया, बनकटवा महोली , पटपरगंज, हरदत्त नगर गिरंट, रानी सीर सहित अन्य ईदगाहों पर जायजा लिया। इस दौरान बकरीद त्योहार पर कोई नई परम्परा शुरू न करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...