श्रावस्ती, मई 28 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश धर द्विवेदी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जिला कारागार श्रावस्ती का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में बन्द कैदियों को सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा जेल अधीक्षक को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान्न, पुरुष बैरक आदि का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कारागार में बंदियों के मध्य जाति अथवा धर्म आधारित भेदभाव न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव द्विवेदी, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्दोष कुमार, प्...