बगहा, जून 14 -- बेतिया। स्थाई लोक अदालत पश्चिमी चंपारण के अध्यक्ष सेवा निवृत्त न्यायाधीश राजेश कुमार शुक्ला को बनाया गया है। श्री शुक्ला ने शुक्रवार को प्रभारी जिला जज के समक्ष अपना योगदान दे कार्यभार संभाल लिया है। वहीं सदस्य के दो पदों पर संजय कुमार एवं राणा प्रताप सिंह ने भी अपना योगदान दिया है ।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि अब स्थाई लोक अदालत सुचारू रूप से अपना कार्य करेगी। योगदान देने के पश्चात अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने सदस्यों एवं कर्मियों के साथ बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...