महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर अवैध रूप से चलने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ एआरटीओ विभाग, एआरएम और क्षेत्राधिकारी नौतनवा की संयुक्त टीम ने जांच की। जांच के दौरान अधिकारियों ने एक यात्री वाहन को सीज कर दिया। पीटीओ जीत बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी और एआरएम सर्वजीत वर्मा ने गुरूवार की देर शाम करीब 9 बजे सोनौली बॉर्डर पर पहुंच कर जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम से बचकर सवारी लेकर सोनौली से दिल्ली जा रही एक बस को सोनौली स्टैंड पर पकड़ लिया। सवारी गाड़ी का कोई वैध कागजात नहीं मिलने पर अधिकारियों ने बस को सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...