हल्द्वानी, फरवरी 17 -- हल्द्वानी संवाददाता। यूसीसी को लेकर नामित अधिकारियों को गौलापार प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र में पोर्टल संचालन की जानकारी दी गई। उप निबन्धकों और निबंधकों को यूसीसी पोर्टल में वैधानिक अनिवार्यता के बारे में बताया गया। इस दौरान 59 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और छह नगर निकाय के लिए अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर निगम के कर निरीक्षक और नैनीताल छावनी के उप निबंधक को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि यूसीसी के तहत पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होंगे। उप निबन्धक स्तर पर ऑनलाइन आवेदनों का 15 दिनों के भीतर निस्तारण करना है। 15 दिन में आवेदन निस्तारित नहीं होने पर आवेदन स्वत: ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संबंधित निबन्धक के पोर्टल में पहुंच जाएगा। सोमवार तक कुल 322 आ...