औरंगाबाद, जनवरी 3 -- गोह में प्रस्तावित राम मंदिर के पुजारी कामेश्वर साव ने क्षेत्र में अमन चैन और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने के लिए सीओ संजय कुमार और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर पुजारी ने कहा कि प्रशासन की सक्रियता से क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना हुआ है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र की जनता सुरक्षित और खुशहाल रहे तथा लोग चैन की नींद सो सकें, यह उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...