प्रयागराज, सितम्बर 14 -- झूंसी थाने की पुलिस ने आखिरकार उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद महिला की यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कर ली। महिला पिछले एक महीने से थाने का चक्कर लगा रही थी। कीडगंज की महिला वर्ष 2024 तक झूंसी के एक पैथोलॉजी सेंटर पर कार्यरत थी। आरोप है कि संचालक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। महिला ने जब काम छोड़ दिया, तो उसे वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि 18 अगस्त से महिला थाने में कई बार एफआईआर दर्ज करवाने पहुंची, लेकिन पुलिस बैरंग लौटा दे रही थी। जानकारी डीसीपी नगर अभिषेक भारती तक पहुंची तो झूंसी पुलिस ने पैथोलॉजी संचालक विनोद मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...