बिजनौर, मई 24 -- नहटौ। बिजली विभाग के अवर अभियंता के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में जेई ने अफसरों पर कई आरोप लगाए थे। इसमें अफसरों की पत्नी द्वारा की गई शॉपिंग का भी जिक्र किया था। विभाग ने वीडियो का संज्ञान लेने के बाद अवर अभियंता का ट्रांसफर कर दिया। वहीं आरोपी को जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक युवक की आईडी से शेयर किया गया यह वीडियो 5 मिनट 34 सेकेंड का है। इस वीडियो में कई अफसरों का जिक्र करते हुए उन पर आरोप लगाए गए थे। वीडियो चार माह पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अवर अभियंता का अफजलगढ़ के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है। अभी तक अवर अभियंता को रिलीव नहीं किया गया है। एसडीओ विवेक कुमार विश्वकर्मा ने अवर अभियंता के स्थानांतरण की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दु...