कोटद्वार, अक्टूबर 3 -- पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने विद्युत विभाग की ओर से कुछ दिन पूर्व किए गए पावर कट के दौरान तय समय सीमा से अधिक देर तक पावर कट रखने पर विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया है और मामले की जांच की मांग की है। इस संबध में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में परिषद के पदाधिकारियों ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग की ओर से लाइन मेंटनेंस के नाम पर सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक का पावर कट लिया गया था, लेकिन रात को साढ़े आठ बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई, जो संबधित अधिकारियों के लचीले रवैये का परिणाम है। कहा कि उक्त अवधि में आम जन को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। साथ ही कई लघु उद्योग धंधे भी प्रभावित रहे। कहा कि इस संबध में अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उन पर कार्रवाई की जान...