वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले में शनिवार से मानसून की बारिश शुरू हो गई। भोर में करीब एक घंटे झमाझम बारिश होने के बाद पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। इस कारण तापमान में भारी गिरावट हुई। अधिकतम 31.2 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। दोनों में महज 4.4 डिग्री का अंतर रह गया। आर्द्रता का प्रतिशत करीब 90 फीसदी से ऊपर रही। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट है। इससे पहले सुबह करीब पांच बजे करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इसके बाद शाम करीब पांच बजे आसमान में काले घने बादल छाए थे। इस दौरान करीब 45 मिनट तक कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही थी। बारिश के कारण लहरतारा चौराहा पर पानी जमा हो गया था। इसके साथ ही तेलियाबाग, सिगरा, रथयात्रा पर हुई रोड खुदाई के कारण पानी लग गया था। जिसक...