बिजनौर, जनवरी 14 -- जनपद में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। बुधवार को दिन का पारा नौ डिग्री सेल्सियस कम रहने से लोगों की कंपकंपी छूट गई। तड़के घना कोहरा और सर्द हवाओं ने जनमानस को कंपाकर रख दिया। कोहरे के चलते सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर में हल्की धूप निकली। जिससे सर्दी से थोड़ी राहत महसूस हुई मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 9.08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को सर्दी का असर लगातार बना रहा। सुबह चली बर्फीली हवाओं ने जनजीवन प्रभावित रखा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया, जबकि दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ हद तक राहत महसूस की ग...