पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत। तीन दिन धूप से राहत मिलने के बाद सोमवार को भीषण सर्दी और कोहरे की मार जनजीवन पर रही। हालांकि अपराहन में सूर्यदेव ने अपनी चमक बिखेरी। पर गलन और बर्फीली हवाओं के बीच धूप बेदम सी रही। अधिकतम दो डिग्री सेल्सिसय और न्यूनतम एक डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिले में सर्द रात और कड़ाके के ठंडे दिन के बीच सोमवार को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को यह 17.3 और 4.9 डिग्री दर्ज किया गया था। रात से ही शुरू हुए कोहरे के बीच शीतावकाश समाप्त होने पर सोमवार से जिले में सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू हो गया। कोहरे और सर्दी के बीच मासूम बच्चे ठिठुरते हुए परेशान होकर स्कूल गए। सर्दी के चलते हालांकि स्कूलों में उपस्थिति कम ही रही। कई अभिभ...