संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहर के मेंहदावल रोड पर नगर पालिका के पास कुछ माह पूर्व कब्रिस्तान और पोखरे से खाली कराई गई जमीन पर कबीर इम्पोरियो स्थापित करने की योजना अधर में लटक गई है। तत्कालीन जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद के लोगों को मनोरंजन सहित अन्य सुविधा देने के लिए इस प्रोजेक्ट के स्थापना की कार्ययोजना सितम्बर 2024 में तैयार कराई थी। पीपीपी मॉडल पर स्थापित होने वाले इस इम्पोरियों पर करीब आठ करोड़ रुपए का खर्च होना था। लेकिन इसके नौ माह बीत जाने के बाद भी अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं हो सकी है। जिससे लोगों में निराशा है। संतकबीरनगर जिला मुख्यालय पर अभी तक बच्चों से लेकर बड़ों तक के मनोरंजन और आउटिंग का कोई बेहतर स्थान नहीं है। लोग वीकेंड पर गोरखपुर जाते हैं। सामान्य परिवार के लोग तो इसक...