महाराजगंज, अगस्त 17 -- खनुआ। नौतनवा ब्लाक के सीमावर्ती गांवों में वितीय वर्ष 2020-21 में जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक निर्माण शुरू हुए। लेकिन खनुआ , कैथवलिया उर्फ बरगदही व आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा गांव में टैंक निर्माण आधे-अधूरे हैं। हरदी डाली व महुअवा गांव में टैंक निर्माण के चार वर्ष बाद भी सभी घरों तक जलापूर्ति नहीं हो पा रही। जबकि टैंक निर्माण के समय कार्यदायी संस्था जल निगम का दावा था कि हर घर जल पहुंचेगा। दिनेश सिंह, उमेश मिश्रा, सुप्रीम यादव व उदयभान मिश्रा ने कहा कि जल्द शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराना बहुत जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...