संतकबीरनगर, मई 30 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपदवासियों की बस डिपो की आस अभी भी अधूरी है। सोमवार को जिले के तामेश्वरनाथ धाम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1515 करोड़ की 528 परियोजनाओं की सौगात दिया। सभी को उम्मीद थी कि इसमें बस डिपो भी शामिल होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। एक बार फिर लोग निराश हो गए। बस डिपो के लिए हाईवे के किनारे मीरगंज में जमीन काफी पहले ही आवंटित हो चुकी है। लेकिन अभी निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो सका है। इस कारण इस भीषण गर्मी में भी लोगों को धूप में खड़े होकर मेंहदावल बाईपास पर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। शहर के मेंहदावल बाईपास से ही लखनऊ, दिल्ली के लिए बसें मिलती हैं। रोड के दोनों तरफ बस स्टैंड है। लेकिन यात्रियों के लिए यहां पर कोई सुविधा नहीं है। साथ ही यात्रियों के लिए बैठने तक का इंतजाम नहीं है। प्रत...