बगहा, अक्टूबर 9 -- बगहा,नगर प्रतिनिधि। बगहा शहर में फुटपाथी दुकानदारों के लिए बनने वाला वेंडिंग में अंचल प्रशासन के उदासीनता के कारण अधर में लटका हुआ है। फुटपाथ की दुकानदारों के लिए शहर में चार वेंडिंग जोन बनना था। जिसके लिए दो बगहा बाजार व दो बगहा दो जगहो को चिन्हित की गई थी। प्रस्तावित दोनों ही जगह पर वेडिंग से निर्माण को लेकर नगर प्रशासन की ओर से अंचल प्रशासन से एनओसी मंगा गया था। लेकिन अंचल प्रशासन के द्वारा बेडिंग जोन निर्माण को लेकर भूमि का एनओसी नगर प्रशासन को नहीं दिया गया। ऐसे में शहर में वेडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव अभी भी अधर में लटका हुआ है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि वेडिंग जोन को लेकर कई बार संबंधित अंचल से पत्राचार किया गया लेकिन अंचल प्रशासन की ओर से एनओसी नहीं दिया गया। जिस कारण यह योजना ...