बांका, मई 18 -- बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बांका बस पड़ाव को राज्य परिवहन निगम की ओर से नई वाहन मिलने की बात थी। जो सपना अबतक अधूरा बना हुआ है। दरअसल, चांदन पुल ध्वस्त के बाद बस पड़ाव से परिचालन में कमी आई। वहीं वाहन के जर्जर होने की बात कहते हुए राज्य से मिलने वाले नये वाहनों में कुछ वाहनों को बांका से परिचालन किये जाने की बात कही गई थीं। जिससे स्थानीय यात्रियों में खुशी थी, लेकिन ज्यों-ज्यों समय बीत रहा है और सपना पूरा नहीं होता देख आमलोग हाथोसाहित है। 6 बसें खुलती थी बांका से पहले चांदन पुल ध्वस्त होने के पूर्व बांका के पुरानी बस स्टैंड में पथ परिवहन निगम के 6 बसें थी। जो दोनों ओर लगाकर कुल 13 दफा ट्रीप यात्रियों का आना जाना होता था, लेकिन वर्तमान में महज दो वाहन का ही परिचालन हो रहा है। इसमें एक बांका से भागलपुर और दूसरा बांका से पूर्...