वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी। श्रीकृष्ण ने कहा था 'अधर्म के विरुद्ध संघर्ष ही धर्म है। आज भी गुरु तत्व की यही अपेक्षा है कि हिंदू साधना करके आत्मिक बल बढ़ाएं। अधर्म के विरुद्ध सक्रिय हों। यही हमारी गुरु-शिष्य परंपरा का आदर्श है। ये बातें हिंदू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक निलेश सिंगबाल ने कहीं। वह शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में काशी में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उनके बाद सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक सर्वजीत शाही ने भी राष्ट्र रक्षा और धर्म संवर्धन के विषय में मार्गदर्शन किया। विश्वनाथ कुलकर्णी के अनुसार हिंदू जनजागृति समिति द्वारा उत्तर प्रदेश के छह स्थानों सहित देशभर में 45 स्थानों पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विविध आध्यात्मिक, राष्ट्र एवं धर्म विषयक ग्रंथों का प्रदर्शन तथा राष्ट्र-धर्म से संबं...