पिथौरागढ़, जुलाई 15 -- पिथौरागढ़। मड़खडायत स्थित कपलेश्वर महादेव मंदिर कफलाड़ी में श्रीमद् देवी भागवत महाज्ञान कथा जारी रही। मंगलवार को कथावाचक शास्त्री किशोर जोशी ने कहा कि हमेशा हमें अच्छे कर्म कर अपने आने वाले समय को ठीक करना चाहिए। लोभ पापस्य कारणम् के बारे में बताते हुए कहा कि अधर्म करने से जीवन कष्टमय होता है। जीवन में अधर्म नहीं करना चाहिए। हमेशा अहं भाव से दूर रहना चाहिए। परम पिता परमेश्वर जिस पर कृपा करते हैं उसके सारे कार्य सफल होते हैं। इस दौरान यजमान रजनी जोशी,सुरेश जोशी,कमला खडायत,भगवान सिंह खडायत,लक्ष्मी दत्त जोशी,गोपाल सिंह खडायत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...