कानपुर, नवम्बर 15 -- अधर्म अभिमान बढ़ने पर अवतरित होते श्री हरि -कथा में कृष्ण जन्म व कृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन फोटो-15एकेबी15 परिचय-कथा पंडाल में कथा श्रवण करते श्रोता। रूरा, संवाददाता। कस्बे में नगर देवी पाथामाई मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ में कथा के चौथे दिन कथा व्यास ने कृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया। शनिवार को कथा के चौथे दिन कथा व्यास भारत भूषण महाराज ने कृष्ण भगवान के जन्म की कथा सुनाते हुए उनकी बाल-लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान कथा व्यास ने कहाकि जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है। तब-तब भगवान अवतार लेते हैं,कहाकि लीला और क्रिया में अंतर होता है। अभिमान तथा सुखी रहने की इच्छा प्रक्रिया कहलाती है। जिसे न तो कर्तव्य का अभिमान है और न ही सुखी रहने की इच्छा, बल्कि दूसरों को सुखी रखने की इच्छा को लीला कह...