सीतामढ़ी, जनवरी 12 -- नानपुर। थाना क्षेत्र के अधगांव में गुरुवार की रात बंद घर से अज्ञात चोरों ने 14 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। अधगांव निवासी राजेश राउत ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। आवेदन में बताया है कि वें और उसके परिवार के लोग 10 बजे रात में खाना खाकर खलिहान पर सोने चले गए थे। 12 बजे दिन को जब घर पर आए और मुख्य दरवाजा का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि हर घर के दरवाजा का ताला टूटे हुए हैं। घर में रखा सात भर सोना, 120 भर चांदी, बर्तन और कपड़े गायब है। अज्ञात चोरों ने पिछले दरवाजे में सीढ़ी लगाकर घर में घुसा और सामानों की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने आवेदन मिलने की बात कहीं है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...