प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज। अपना दल एस की गंगापार जिला इकाई ने रविवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के रहिमापुर गांव में बैठक कर आगामी पंचायत चुनाव और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। एक गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य जवाहर लाल पटेल ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। जवाहर लाल ने आगे कहा कि संगठन के लिए दिन रात एक करने वाले पार्टी के छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को अपनी कार्य कुशलता एवं नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। चुनाव के पहले संगठन को मजबूत बनाने की कड़ी में पार्टी की ओर से गांव-गांव चौपाल लगाने का भी निर्णय लिया। ग्रामीण इलाकों में पार्टी की सेक्टर और बूथ स्तर पर भी बैठक होगी। भानु प्रताप पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के डॉ. जमुना प्रसाद सरोज विशिष्ट अतिथि रहे। ...