पीलीभीत, अप्रैल 30 -- पिछले साल शहर में कोटेदार की दुकान से चावल का लिया गया सैंपल अद्योमानक होने के बाद अब मामले में संबंधित जिम्मेदारों को पक्ष लिया जाएगा। साथ ही मामले में एडीएम कोर्ट में वाद चलेगा। खाद्य सुरक्षा प्रभारी/सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि पिछले साल मई माह में चावल का सैंपल लिया गया था। इसका नमूना लेकर भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में चावल अद्योमानक मिलने पर इसमें एडीएम कोर्ट में वाद चलेगा। सभी संबंधित एजेंसियों से चावल को लेकर रिपोर्ट मांगी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...