जमुई, नवम्बर 4 -- खैरा । निज संवाददाता द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण का अवतार हुआ और वे तरह-तरह की लीलाएं शुरू कर दी उनकी लीला न केवल मनमोहक था बल्कि इसमें गहरी आध्यात्मिक रहस्य और जीवन के महत्वपूर्ण संदेश भी छिपे हुए हैं । कृष्ण के मामा कंस के कारागार में उनका जन्म हुआ ।इनकी बड़ी-बड़ी लीलाएं प्रसिद्ध है । जिसका वर्णन पौराणिक गर्न्थो में वर्णित है जो आज के समाज में एक प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है । उनकी नटखट शरारतें और दिव्य चमत्कार दोनों एक साथ शामिल है । कृष्ण ने अपने बाल लीलाओ की शुरुआत मखान चोरी से किया था ।वे अपने शखाओ के साथ गोपियों के घरों में छिप कर जाते थे और माखन की चोरी करते थे । यह क्रिया उनका प्रतिदिन हुआ करता था । माखन चोरी की शिकायत गोपिया उनके माता यशोदा से किया करती थी। उक्त आशय की जानकारी अयौध्या की प्रसिद्ध कथा वाचिका सु...