समस्तीपुर, जून 3 -- विभूतिपुर। प्रखंड के भुसवर गांव निवासी व आईआईटी के डिप्टी डारेक्टर धीरज कुमार व शिक्षिका कंचन कुमारी की पुत्री अदिति कुमारी ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अदिति, प्रतिष्ठित शिक्षक और सरकारी सम्मान प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक नंद किशोर प्रसाद सिंह की पोती है। नंद किशोर बाबू ने अपने शिक्षकीय जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और अब उनकी अगली पीढ़ी भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर सफलता के नए आयाम छू रही है। अदिति की इस सफलता से न केवल उनका परिवार उत्साहित है, बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...