फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी की टेनिस खिलाड़ी अदिति रावत विश्व के शीर्ष 100 खिलाड़ियों के साथ इटली में प्रशिक्षण लेंगी। वह सोमवार सुबह इटली के लिए उड़ान भरेंगी। वह अपने अकादमी संचालक और पिता सुरेंद्र सिंह के साथ इटली जा रही हैं। 17 वर्षीय की अदिति रावत ग्रेटर फरीदाबाद की पुरी प्राणायाम सोसायटी में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके पिता सुरेंद्र सिंह मर्चेंट नेवी में कैप्टन हैं। वह आठ वर्ष की आयु से सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में चल रही फरीदाबाद लॉन टेनिस अकादमी में अभ्यास कर रही है। वह इस खेल में देश के लिए ओलिपिंक खेलना चाहती है। उसकी बेहतर तैयारी के लिए वह इटली जा रही हैं। वह फरवरी में देहरादून में हुए 38वें नेशनल गेम्स में अदिति हरियाणा टीम की कैप्टन थी। उनकी अगुवाई में पहली बार टीम जीती। इसके अलावा अदि...