बस्ती, मार्च 7 -- बस्ती। रमजानुल मुबारक के पहले जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा की जाएगी। सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख चौराहों, बाजारों व मस्जिदों पर पुलिस की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने नमाज को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पहले से ही तैयारियां की हैं। रमजानुल मुबारक में जुमे की नमाज का काफी महत्व है। हर रोजेदार की यह कोशिश होती है कि वह जुमे की नमाज अदा करे। नमाज में मस्जिदों में काफी भीड़ होती है। शहर से लेकर गांव तक नमाज की तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस व प्रशासन की ओर से अपने स्तर से तैयारियां की गई हैं। बस्ती शहर में जामा मस्जिद पक्का बाजार, जामिया हनफिया, दारूल ऊलूम, कटरा मस्जिद, खैर मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, दक्षिण दरवाजा मस्जिद, अंजुमन मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। हर्रैया, बनकटी...