सोनभद्र, जून 18 -- अनपरा सोनभद्र। स्थानीय अनपरा कालोनी बस स्टैंड पर नवयुवक सेना श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुईं जिसमे आगामी शारदीय नवरात्रि मे होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर वृहद रूप से चर्चा की गयी। अनपरा कालोनी मे नवयुवक सेना द्वारा लगातार 32 वर्ष से हो रहे दुर्गा पूजा के इस भव्य आयोजन को लेकर मंथन किया गया। बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम,डांडिया तथा भंडारे -भव्य देवी जागरण की व्यवस्था पर चर्चा हुई। बैठक में सर्व सम्मति से लगातार चौथी बार इं अदालत वर्मा को अध्यक्ष तथा पांचवी बार अविनाश सिंह को सचिव मनोनीत किया गया। सभासद शिव प्रकाश उर्फ़ 'श्री' तथा विष्णु देव झा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। कोषाध्यक्ष पद पर दीपक मिश्रा सह कोषाध्यक्ष पद पर बिन्देश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर इं शैलेश यादव,इं प्रवीण कश्यप,इं मधुराज सिंह,श्री माधवेंद्...