नोएडा, सितम्बर 17 -- गवाही देने के लिए सगे भाई बनकर पहुंचे थे न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने जिला न्यायालय में एक आरोपी की जमानत देने पहुंचे दो आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से कूटरचित आधार कार्ड, जमानत संबंधी फर्जी प्रपत्र बरामद किए। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-58 में दर्ज एक मुकदमे के आरोपी आकाश की जमानत पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई थी। आरोपी की जमानत लेने के लिए अशोक उर्फ अश्वनी और मोनू कोर्ट में पेश हुए। अदालत में गवाही के दौरान जज को दोनों पर संदेह हुआ तो उनके दस्तावेजों की जांच करवाई गई। इसमें दोनों के दस्तावेज फर्जी पाए गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोप...