पटना, नवम्बर 10 -- पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने सोमवार को आरोपी गुंजन कुमार को फरार घोषित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ गिरफ्तारी का स्थायी लाल वारंट जारी किया। यह आपराधिक मामला दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र का है। आरोपी गुंजन कुमार के खिलाफ दुल्हिनबाजार थाना में वर्ष 2018 में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। मामले के आरोपी गुंजन कुमार की उपस्थित के लिए पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने वारंट व गैर जमानतीय वारंट जारी किया। इसके बाद भी दुल्हिनबाजार थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश नहीं किया। अनुपस्थित रहने पर अदालत ने आरोपी को फरार घोषित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...