कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के चक नगर द्वितीय मोहल्ला निवासी आजाद कुमार ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को पड़ोसी सगे भाई महेंद्र सरोज, नरेश सरोज व लल्लन ने घर में घुसकर पुरानी रंजिश के चलते उसकी पिटाई की थी। इससे सिर फट गया था। शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोटें आई थीं। पीड़ित का आरोप है कि घटना की शिकायत पर आरोपियों के बजाए पुलिस ने उसी के खिलाफ कार्रवाई की थी। इससे परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। मंगलवार को अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...