आगरा, जुलाई 16 -- कैलाश मेले के अवसर पर 28 जुलाई को स्थानीय अवकाश रहेगा। कैलाश मेले को लेकर पहले से घोषित अवकाश की तिथि 21 जुलाई में बदलाव किया गया है। अब कैलाश मेले का अवकाश अदालतों में भी 28 जुलाई को रहेगा। इस संबंध में जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने आदेश जारी किया है। इसको लेकर कैलाश मंदिर के महंत भारतेंद्र गिरी ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अदालतों के अवकाश का अनुरोध किया था। एक जनवरी को न्याय प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में कैलाश मेला का अवकाश 21 जुलाई घोषित किया गया था। अब 21 जुलाई को अदालतें खुलेंगी। 28 जुलाई को अवकाश रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...