गिरडीह, जून 28 -- देवरी। अदरा नक्षत्र पड़ते ही क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के बाद देवरी में किसानों द्वारा खरीफ व भदई फसल के लिए कृषि कार्य का शुभारंभ कर दिया गया। किसानों द्वारा खेतों में धान का बिचड़ा डालने के साथ ही दलहन व मडुआ, मक्का समेत भदई फसलों की भी खेती शुरू कर दी गई है। इधर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार साहू ने शुक्रवार को बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए विभागीय स्तर पर प्रखंड के खरियोडीह, देवरी, गुनियाथर, मानिकबाद व जमखोखरो पैक्स में आईआर 64 समेत कई किस्म के हाइब्रिड धान बीज उपलब्ध करवा दिया गया है। पैक्सों में सभी किस्म के धान बीज 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर बिक्री किये जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...