झांसी, मार्च 5 -- अदरक व गेंहू से लदे वाहन किए सीज झांसी (बरुआसागर), संवाददाता सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन) ने बरुआसागर में वाहनों की जांच की। जिससे चालकों में हड़कंप मच गया। वह भाग खड़े हुए। इसी बीच अफसरों ने डीजे वाहनों को भी चेक किया। दो वाहन सीज किए गए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हेमचंद्र गौतम प्रवर्तन ने जांच अभियान चलाया। जहां दो डीजे वाहन एवं एक अन्य की जांच पड़ताल की। जिसमें वाहन स्वामियों से कागजात मांगे गए। लेकिन, वह उसे पेश नहीं कर पाए। टीम के अनुसार एक वाहन में मानक से अधिक अदरक दूसरे में गेहूं लदा था। हेमचंद्र गौतम ने बताया कि रूटीन चेकिंग की गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...