बलिया, जून 29 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरपुर कस्बा में शनिवार की रात नगर के मोहल्ला मिल्की से पहली का जुलूस निकलने के साथ ही यहां मोहर्रम का दस दिवसीय पर्व शुरू हो गया। जुलूस में लाठी-डंडे से लैस सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। परम्परा के अनुसार मोहल्ला मिल्की से सबसे पहले मोहर्रम के पहली का जुलूस निकाला जाता है। इसमें अन्य मोहल्लों के लोगों की भी सहभागिता रहती है। ताजिया कमेटी के सदर इम्तियाज अंसारी के नेतृत्व में मोहल्ला के इमाम चौक से रात में करीब साढ़े दस बजे अदब और एहतराम के साथ निकला जुलूस शाही मस्जिद के पीछे, पुराना पोस्ट ऑफिस,जल्पा चौक, मोहल्ला गंधी रशीदिया चौक, भीखपुरा, बढ़ा तिराहा आदि का भ्रमण करते मध्य रात में मोहल्ला बड्ढा स्थित दरगाह के मैदान में पहुंचा। जुलूस भ्रमण के दौरान उसमें शामिल नातखां मर्सिया पढ़ते और भीड़ के लोग 'या ...