अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- नगर से लगे अथरबनी ग्रामसभा में मंगलवार को सखी बाजार आउटलेट की शुरुआत हुई। इससे समूहों से जुड़ी महिलाओं को लाभ मिलेगा और आर्थिकी में सुधार होगा। एनआरएलएम एवं ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से खोले गए इस आउटलेट का शुभारंभ दर्जा मंत्री गंगा बिष्ट और सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने किया। सखी बाजार का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना है। साथ ही उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस आउटलेट के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय कर सकेंगी। सीडीओ ने बताया कि यह जिले का दूसरा सखी बाजार है। यह स्वयं सहायता समूहों के प्रयास से संचालित होगा। समूह अध्यक्ष निशा जोशी ने कहा कि इस पहल से समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिकी मजबूत होगी।...