पटना, जुलाई 6 -- बिहार पुलिस का स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी। गृह विभाग ने एसटीएफ के लिए करीब एक दर्जन तरह के अत्याधुनिक हथियारों की खरीद को लेकर पांच करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से एक वॉल रडार सिस्टम, दो कॉर्नर शॉट वेपन, दस नाइट विजन डिवाइस, 50-50 एलईडी ड्रैगन लाइट और वॉकी-टॉकी, 80 हल्के टेंट सहित कई सुरक्षा उपकरण और हथियार की खरीद होगी। वॉल रडार सिस्टम से दीवारों के पीछे छिपे अपराधियों पर भी वार करना आसान होगा। इससे इमारत में छिपे अपराधियों की सटीक जानकारी मिलेगी। वहीं, कॉर्नर शॉट वेपन जवान को सामने आये बगैर ही दुश्मन को ढेर करने की ताकत देगा। इसमें एक कैमरा, स्क्रीन और ट्रिगर होता है, जिससे ऑपरेटर सुरक्षित स्थान से ही लक्ष्य पर सटीक निशाना लगा सकता है। अंधेरे में ऑपरेशन के लिए 10 नाइट विजन डिवाइस...