सीवान, अगस्त 14 -- गोरेयाकोठी। पूर्व विधायक एवं जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में एक भी अत्याधुनिक अस्पताल नहीं है। बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज एवं गोरेयाकोठी के लोगों को आपात स्थिति में पटना व गोरखपुर उपचार के लिए जाना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना मैरवा में हो रही है लेकिन इससे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लोगों को कम लाभ मिलेगा। बताया कि अपने कार्यकाल में एम्स अस्पताल की स्थापना के लिए लगभग 250 एकड़ भूमि को चिन्हित करके लोगों के शपथ पत्र के साथ सरकार को भेज दिया था। एम्स स्तर के अस्पताल के निर्माण से पूरे लोकसभा क्षेत्र समेत अगल-बगल के क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...