बांदा, नवम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता विश्व शौचालय दिवस पर नगर पालिका परिषद ने वार्ड नंबर-30 बन्योटा में अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया। विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने अनावरण किया। छह मिनी ट्रिपर वाहनों को चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाई। ईओ श्रीचंद्र चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को नगर पालिका से रवाना किया। बताया कि पूर्व में नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा 31 वार्डो में 31 मिनी ट्रिपर चलाए जा रहे थे। इस दौरान सभासदगण सहित अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवेंद्र कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन अभिषेक खरे, प्रधान लिपिक केदारनाथ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...